कृपया ध्यान रखें -

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अंग्रेजी / English भाषा में ही भरें ।

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर Final Submit करते ही आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर ग्रुप लीडर के Whatsapp पर भेजा जायेगा ।

प्रशिक्षण शिविर में आई कार्ड के आधार पर ही भोजनशाला में प्रवेश होगा

रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि - 30 अप्रैल 2024 है । स्थान सीमित होने से आरक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार से ही होगा; अतः शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर अपना आरक्षण सुनिश्चित करायें ।

आवास से सम्बंधित सभी पूछताछ एवं सूचनाओं के लिए +91-8949033694 पर सम्पर्क करें ।

आवास रजिस्ट्रेशन फॉर्म नि:शुल्क एवं सशुल्क दोनों श्रेणी की व्यवस्था वालों को भरना आवश्यक है।

जो महानुभाव आवास की व्यवस्था स्वयं कर रहें है; उनको भी फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है । रजिस्ट्रेशन के बिना उनका आई कार्ड नहीं बनेगा ।

आवास के रजिस्ट्रेशन हेतु प्रति व्यक्ति 100/- रूपये की राशी निश्चित की गयी है। जो महानुभाव बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे ललितपुर पधारेंगे, वहां उन्हें किसी भी प्रकार की व्यवस्था देना सम्भव नहीं होगा । अतः शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन अवश्य करावें ।

सशुल्क आवास वालों को रजिस्ट्रेशन शुल्क फ्री है । रजिस्ट्रेशन शुल्क लेना हमारा उद्देश्य नहीं है; अपितु हमारा उद्देश्य आपकी व्यवस्था को सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाना है।
12 वर्ष से छोटे बच्चो का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है; परन्तु उनका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है ।
रजिस्ट्रेशन की सूचना हमारे हेल्पलाइन नंबर से आपको भेजी जाएगी । अतः अपना whatsapp वाला नंबर अवश्य भेजे ।

साधर्मियों के लिए नि:शुल्क / सशुल्क आवास व्यवस्था

हॉल/ डोरमेट्री/ सामान्य कमरा

Non AC, कॉमन लेथबाथ

नि: शुल्क

डीलक्स कमरा

Non AC

500/- प्रतिदिन

डीलक्स कमरा

AC

1000/- प्रतिदिन

सुपर डीलक्स कमरा

AC

1500/- प्रतिदिन

एक्जीक्यूटिव कमरा

AC

2500/- प्रतिदिन

नोट :-

1 - एक कमरे में अधिकतम 2+1 extra bed व्यक्ति की व्यवस्था होती है ।

2 - नि:शुल्क एवं सशुल्क दोनों श्रेणी की व्यवस्था वालों को आवास रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना आवश्यक है।



Register Now