कृपया ध्यान रखें -

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अंग्रेजी / English भाषा में ही भरे।

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर Final Submit करते ही आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर ग्रुप तीडर के Whatsapp पर भेजा जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर में आई कार्ड के आधार पर ही भोजनशाला में प्रवेश होगा

रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 5 मई 2025 है। स्थान सीमित होने से आरक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार से ही होगा; अतः शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कर अपना आरक्षण सुनिश्चित करायें ।

आवास से सम्बंधित सभी पूछताछ एवं सूचनाओं के लिए +91-8949033694 पर सम्पर्क करें ।

आवास रजिस्ट्रेशन फॉर्म निःशुल्क एवं सशुल्क दोनों श्रेणी की व्यवस्था वालों को भरना आवश्यक है।

जो महानुभाव आवास की व्यवस्था स्वयं कर रहें है, उनको भी फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बिना उनका आई कार्ड नहीं बनेगा।

आवास के रजिस्ट्रेशन हेतु प्रति व्यक्ति 200/- रूपये की राशी निश्चित की गयी है। जो महानुभाव बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे चैतन्यधाम पधारेंगे, वहां उन्हें किसी भी प्रकार की व्यवस्था देना सम्भव नहीं होगा। अतः शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन अवश्य करावें।

साधर्मियों के लिए नि:शुल्क / सशुल्क आवास व्यवस्था

हॉल/ डोरमेट्री/ सामान्य कमरा

Non AC, कॉमन लेथबाथ

नि: शुल्क

डीलक्स कमरा

Non AC

500/- प्रतिदिन

डीलक्स कमरा

AC

1000/- प्रतिदिन

एक्जीक्यूटिव कमरा

AC

As Per Choice

नोट :-

1 - एक कमरे में अधिकतम 2+2 extra bed व्यक्ति की व्यवस्था होती है ।

2 - नि:शुल्क एवं सशुल्क दोनों श्रेणी की व्यवस्था वालों को आवास रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना आवश्यक है।



Register Now